गंगापार, दिसम्बर 29 -- श्रृंग्वेरपुर ब्लॉक अंतर्गत पटना उपहार और मिर्जहापुर गांवों में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते मात्र दो दिनों के भीतर दोनों गांवों में करीब दो दर्जन ग्रामीणों को बंदरों ने काटकर घायल कर दिया, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। ग्रामीण अपने घरों से निकलने में भी भय महसूस कर रहे हैं। सोमवार को पटना उपहार गांव निवासी नन्हे लाल यादव मंदिर में साफ-सफाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बंदरों के झुंड ने उन पर झपट्टा मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इसी गांव में रोहित यादव, मांगू पाल, दादू श्रीवास्तव, सुमित पासी, विजय सरोज, संजय यादव, विनोद हरिजन और प्रदीप हरिजन सहित कई अन्य ग्रामीण भी बंदरों के हमले का शिकार बन चुके हैं। वहीं दूसरी ओ...