मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- बंदरा। प्रखंड की मुन्नी बैंगरी पंचायत स्थित सकरी विद्यालय में मंगलवार को हत्था एवं मुन्नी बैंगरी के सभी अनुरक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसमें नल जल योजना से संबंधित विभिन्न कार्यों जैसे प्रतिदिन समय सारणी पंजी संधारण, जल चौपाल का आयोजन, वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के नियमित बैठक करने पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान अवनी एप के कार्य एवं एमग्राम सेवा आदि कार्यों के बारे में बताया गया। प्रशिक्षक के रूप में आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) के प्रखंड समन्वयक आलोक कुमार, अवधेश कुमार, सुनेहा कुमारी थीं। मौके पर शिवनाथ सहनी, गोपाल कुमार, रामबाबू सहनी, जितेंद्र कुमार, सीमा देवी, गिरजा देवी, किरण देवी, मनोज कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...