मुजफ्फरपुर, जनवरी 19 -- बंदरा, एक संवाददाता। प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के निर्माण के लिए प्रखंड मुख्यालय परिसर में चिह्नित स्थल से सोमवार को अतिक्रमण हटाने गई जेसीबी को लोगों ने रोक दिया। कुछ स्थानीय लोग प्रखंड की चहारदीवारी के अंदर की जमीन को निजी जमीन बता रहे थे। मौके पर मौजूद बीडीओ ने विरोध कर रहे लोगों से जमीन का कागज मांगा। वहीं, अतिक्रमण हटाने से रोक दिया। इस दौरान पीयर और हत्था थाने की पुलिस मौजूद थी। इधर, सीओ अंकुर राय ने बताया कि विभागीय कार्य से पटना कोर्ट गए हुए थे। प्रखंड व अंचल कार्यालय निर्माण होने की जगह को कुछ लोगों द्वारा निजी जमीन बताए जाने की जानकारी मिली है। उनसे कागजात मंगवाकर जांच की जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...