चक्रधरपुर, सितम्बर 15 -- चक्रधरपुर प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य विजय सिंह सामाड ने पोड़ाहाट जंगल के बीहड़ बंदगांव प्रखंड के मतकमबेड़ा में लगे बीएसएनएल टावर को फोर जी में अपग्रेड करने की मांग की है। विजय सिंह साामड ने कहा कि चक्रधरपुर अनुमंडल अंतर्गत बंदगांव प्रखंड के ग्राम मतकमबेड़ा में कई वर्षों पहले बीएसएनएल का टावर लगा हुआ है। लेकिन आसपास के गांवों जैसे मतकमबेड़ा,जारकी, कुकड़ाडीह, राजापारोम, करंजो, लांडुपोदा, गोपालपुर,धातकीडीह,चुम्बरुडीह,बांझीकुसुम,जारकी शिमलाबाद,जुरका, कुमारलोंग, चन्द्रजारकी, बाईपीड़ आदि गांव के मोबाइल उपभोक्ताओं को नेटवर्क भी ठीक से नहीं पकड़ता और इंटरनेट भी सही ढंग से नहीं चलता है। उपभोक्ताओं को इसका सही से लाभ सही ढंग से नहीं मिल रहा है। आए दिन उपभोक्ताओं को फोन करने एवं इंटरनेट चलाने में बहुत ही दिक्कत होता...