चक्रधरपुर, दिसम्बर 18 -- बंदगांव,संवाददाता। बंदगांव थाना के नए थाना प्रभारी मनीष कुमार बने। उनके थाना में योगदान देने के बाद झामुमो के वरिष्ठ नेता विवेक सिंह विक्की, भाजपा के अनुसूचित जाति के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र मछुआ तथा कांग्रेसी नेता चंदन सिंह ने जाकर औपचारिक मुलाकात किया और उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मौके पर विवेक सिंह विक्की ने कहा कि बंदगांव थाना क्षेत्र में सुख शांति के लिए कार्य करें हम सभी लोग पुलिस की मदद करने को तैयार हैं। वहीं बंदगांव थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि शीघ्र ही मानकी, मुंडा तथा मुखिया एवं गणमान्य लोगों की बैठक बंदगांव थाना में आयोजित की जाएगी और इस क्षेत्र में शांति कायम रखने में को लेकर हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा की क्षेत्र में कोई भी घटना घटती है या कोई भी दुर...