चक्रधरपुर, जून 15 -- बंदगांव। पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड के तीन प्रमुख पर्यटक स्थल सुप्रसिद्ध हिरणी फॉल, नकटी डैम और कंसरा माता मंदिर में नशा के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें जिला स्तरीय पर्यटन विशेषज्ञ के के दास, प्रीति कुमारी, करुणा फेलो बेबी और सचिन पूर्ति ने सभी पर्यटकों तथा ग्रामीणों से अपील किया कि वह नशा ना करें। उन्होंने कहा नशा से शरीर में काफी बीमारियां आती है और लोग जल्द ही बीमार हो जाते हैं। उन्होंने कहा हमें भी नशा मुक्त रहना है और दूसरे को भी नशा से दूर रहने की बात करनी है। उन्होंने कहा नशा से शरीर काफी कमजोर हो जाता है जिससे लोगों को भूख भी कम लगती है और स्वास्थ्य धीरे-धीरे खराब हो जाता है। हमें तथा हमें अपने बच्चों को तथा परिवार को बचाए रखने के लिए नशा से दूर रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा नशा मुक्त...