शामली, सितम्बर 3 -- क्षेत्र के गांव बनतीखेड़ा में पंजाब में आई भयंकर बाढ़ से मची तबाही को देखते हुए ग्रामवासियों द्वारा बढ़ पीड़ितों हेतु खाद्य सामग्री एकत्र कर चंडीगढ़ राहत कैंप में पौहचाने का फैसला लिया गया है।पंजाब हिमाचल उत्तराखंड में भारी बारिश से हुई तबाही व बेघर हुए लोगो को खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए क्षेत्र के गांव बनती खेड़ा में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए पंजाब के लिए खाद्य सामग्री इकट्ठी की है इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर अनाज दाल चावल ग्रामीणों से इकट्ठा किया है जिसको लेकर बुधवार सुबह एक ट्रक चंडीगढ़ में लगे राहत कैंप के लिए रवाना होगा। सोमवार सुबह गांव बनती खेड़ा में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा सूचना प्रसारित की गई की गांव से पंजाब में हुई त्रासदी को लेकर खाद्य सामग्री भेजने का निर्णय लिया गया है ...