शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- बंडा कस्बा के मोहल्ला मुरादपुर निवासी 65 वर्षीय कमरुद्दीन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सोमवार सुबह वह पैदल बंडा-खुटार मार्ग पर किसी काम से आ रहे थे, तभी डॉक्टर श्रीवास्तव अस्पताल के पास पीछे से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल कमरुद्दीन को तत्काल बंडा के सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमरुद्दीन मस्जिद में रहकर साफ-सफाई का काम करते थे और वहीं अपना गुजारा करते थे। उनकी मौत से परिजन, विशेषकर पुत्र मोहम्मद सहीम और मोहम्मद अनीस, गहरे दुख में हैं। घटना के बाद पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया और वाहन को भी कब्जे में कर लिया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि टक्कर लगने स...