चक्रधरपुर, सितम्बर 13 -- चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा कुकड़ा गेट रेलवे फाटक में बीती रात एक मालगाड़ी का ईंजन खराब हो जाने से गेट में आवाजाही ठप्प हो गया जिसके फलस्वरुप गेट के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। यह घटना बीती रात लगभग 9 बजे की है। एक मालगाड़ी का ईंजन फाटक के बीच खराब हो गई। इस घटना के बाद गेट होकर चलने वाले सैकड़ों दो पहिया और चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे इंजिनियरिंग विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच कर लगभग तीन घंटेकी मशक्कत के बाद ईंजन की त्रूटि में सुधार की। इस घटना के कारण बंडामुंडा बिसरा सड़क मार्ग से लोगों का आवाजाही तीन घंटे तक ठप रहा। बताया जाता है कि ईंजन में कैसे त्रूटि आई इसकी जांच की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही बंडामुंडा के सीएलआई , स्टेशन मास्...