रांची, जून 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। एक्वा वर्ल्ड में आयोजित समर कार्निवाल के अंतिम दिन रविवार को फादर्स डे स्पेशल कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। डैडी और बच्चों ने जमकर एक्वा वर्ल्ड में धमाल मचाया। बेस्ट फादर प्रतियोगिता हुई। पहले डैडी को अपने बच्चों के साथ रैंप वॉक फिर डांस करना था। इसके बाद प्रश्न-उत्तर राउंड था, जिसमें पिता को बच्चों की पसंद-नापसंद आदि बताना था। बंटी को बेस्ट फादर का खिताब मिला, जबकि दूसरे पर आदित्य और तीसरे नंबर पर ज्योति रहे। इसके पूर्व दीपांजलि ग्रुप के बच्चों के द्वारा फादर्स डे पर विशेष कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। कलाकारों में कृतिका, अविआ साहू, अभिशा साहू, कृशिका बसु, अपूर्वा मुंडा आदि थे। कार्यक्रम का संचालन धीरज कुमार ने किया। समापन के अवसर पर एक्वा वर्ल्ड समूह के चेयरमैन प्रतुल शाहदेव, कार्यकारी निदेशक लोके...