रुडकी, सितम्बर 14 -- दिल्ली रोड स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बंटवारे को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये। मामले में एक पक्ष कब्जा लेने के लिए दफ्तर पहुंचा तो दूसरा पक्ष कोतवाली पहुंचा गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर निवासी दो लोग काफी समय से प्रापॅर्टी का कारोबार करते आ रहे हैं। इनका दिल्ली रोड पर प्रॉपर्टी डीलिंग करने का दफ्तर भी है। कुछ समय से दोनों पक्षों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने उसके हिस्से की प्रॉपर्टी बेचकर हजम कर ली है। दूसरे पक्ष का आरोप है कि उसने अपने हिस्से की प्रापॅर्टी बेची है। रविवार को इस मामले में एक पक्ष की तरफ से काफी संख्या में लोग दिल्ली रोड स्थित दफ्तर पर जमा हो गये। जबकि दूसरे पक्ष के...