सहारनपुर, जून 12 -- बडगांव। गांव सिरसली खुर्द में संपत्ति बटवारे को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने पर एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। गांव सिरसली खुर्द निवासी हिना पत्नी इंतजार का अपने ही परिजन जुल्फिकार, इरफान के साथ संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद कहासुनी हो गई। आरोप है कि हिना मंगलवार को उक्त लोगों से बात करने गई तो दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली-ग्लौज कर मारपीट की। पीड़िता ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...