कौशाम्बी, सितम्बर 7 -- मनौरी बाजार के चरवा रोड स्थित बंजारी माई देवी धाम पर शनिवार को स्थानीय व्यापारियों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। इससे पहले देवी का विधिविधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन किया गया। भंडारे में बाजार के व्यापारियों के साथ-साथ आसपास के कई गांवों के श्रद्धालु पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। बंजारी माई देवी स्थल पर भंडारे का आयोजन करने वालों में मनौरी बाजार के डब्लू केसरवानी, पंकज केसरवानी, मूलचंद्र केसरवानी, अनूप केसरवानी, गोपाल केसरवानी, प्रदीप केसरवानी, महेश चंद्र, अतुल केसरवानी, पिंटू केसरवानी, राहुल केसरवानी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...