जहानाबाद, जून 16 -- प्रखंड कार्यालय सभागार में बैंकर समिति की बैठक दी गयी जानकारी मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में बैंकर समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैंकों से जुड़े विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। जिनमें कई बिंदुओं पर विचार किया गया। सरकार के द्वारा किसानों और युवाओं के कल्याण के लिए बहुत से ऋण योजनाएं हैं, लेकिन बैंकों के द्वारा समय पर लोन नहीं दिया जाता है जिससे लोगों को परेशानी होती है। इस पर बैंक के प्रतिनिधियों ने कहा कि किसानों को केसीसी या दूसरे ऋण देने के लिए एलपीसी का होना अनिवार्य है लेकिन अंचल कार्यालय के द्वारा समय पर एलपीसी नहीं दिया जा रहा है। बैंक के प्रतिनिधियों के द्वारा बताया गया कि बहुत से किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि उपलब्ध नहीं हो पा रही है ,क्योंकि उन लोगों का आधार से केवाईसी नहीं ह...