मोतिहारी, अक्टूबर 12 -- बंजरिया एसं । सिकरहना और तिलावे नदी का पानी बढ़ जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । बाढ़ आने के एक हफ्ते बाद भी ग्रामीणों को प्रशासन की तरफ से कोई सहायता नहीं मिल पा रही है । प्रखंड के चैलाहा, सिसवा पूर्वी, सिसवा पश्चिमी,अजगरी ,पचरुखा मध्य,पचरूखा पश्चिम, पचरुखा पूर्वी , पुलवार उतरी ,फुलवार दक्षिणी , रोहनिया सहित कुल बारह पंचायत पूरी तरह बाढ़ से प्रभावित है । लोग किसी तरह बाढ़ आने के बाद नाव और जुगाड नाव बनाकर आवागमन कर रहे हैं । पानी का तेज बहाव होने के कारण प्रखंड के कई गांवों का बांध क्षतिग्रस्त हो गया है । जिसके कारण पूरे गांव में पानी लग गया है । हालांकि पानी अब गांव में बढ़ नहीं रहा है पानी एक जगह स्थिर हो गया है। दुधौरा नदी की मरम्मत : प्रखंड के फुलवार उतरी पंचायत के घोरमारवा गांव ...