बहराइच, दिसम्बर 24 -- तेजवापुर, संवाददाता। बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को रमपुरवा चौकी चौराहे पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दीपू चंद्र दास के हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। सभी ने घटना को मानवाधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया। इस प्रदर्शन में भारत सरकार से भी अपील की गई कि वह बांग्लादेशी घुसपैठियों को तुरंत निर्वासित करें और उनकी जगह बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे हिंदुओं को शरण दें। आयोजकों ने सनातनी समुदाय से इस मुद्दे पर मौन न रहने और आवाज उठाने का आह्वान किया। प्रदर्शन में पंडित इन्द्रेश कुमार मिश्रा, रोहित दीक्षित, अभय अवस्थी, सुमित मिश्रा, कमलेश मिश्रा...