मुरादाबाद, दिसम्बर 26 -- प्रेशर ग्रुप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर शुक्रवार को रोष जताया। इसके विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि बंग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से लगातार अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। बंग्लादेशी नेता हादी की हत्या के बाद वहां फिर हिंदुओं पर हमले होने लगे हैं। घरों को जलाया जा रहा है। ऐसी घटनाओं से ग्रुप आक्रोशित है। ज्ञापन में राष्ट्रपति से आग्रह किया गया है कि वह बंग्लादेश में में हिंदुओं पर होने वाले हमलों को तत्काल रुकवाएं। ज्ञापन देने वालों में ज्ञानेंद्र गांधी, गरुविंदर सिंह, धवल दीक्षित, रमेश सिंह आर्य, आरके भारत,आवरण अग्रवाल, सुरेश कुमार, कपिल कुमार, नीरज, संजीव वर्मा, नीरज सोलंकी, रवि टंडन, कृष्णा चौधर...