पूर्णिया, जनवरी 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बुधवार को केनगर थाना क्षेत्र में जब्त की गई स्मैक की खेप बंगाल से मधेपुरा जा रही थी। जब्त स्मैक को मधेपुरा में ही खपाना था। स्मैक के साथ गिरफ्तार दो युवकों ने इस बात का खुलासा पुलिस के समक्ष किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मधेपुरा जिले के साहुगढ़ टोला निवासी राहुल कुमार एवं साहुगढ़ दिवानी टोला निवासी निरंजन कुमार के रूप में की गई है। एसपी स्वीटी सहरावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गिरफ्तार निरंजन कुमार का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बंगाल से स्मैक की खेप पूर्णिया के रास्ते मधेपुरा जाने वाली थी। टेक्नीकल सेल के सहयोग से केनगर थाना पुलिस ने कुल 1.973 किलोग्राम स्मैक जब्त करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उस कार को भी जब्त कर ...