मेरठ, सितम्बर 18 -- पश्चिम बंगाल के जिला पूरबा बर्दवान स्थित कोटवा/कटवा थाना पुलिस ने पूर्व पत्नी की हत्या में आरोपी सेना के जवान की गिरफ्तारी के लिए मेरठ में दबिश दी। आरोपी की तैनाती मेरठ कैंट में बताई गई है। सेना के जवान को टीम ने गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गए। आरोप है कि सेना के जवान ने 13 सितंबर 2025 को पूर्व पत्नी की पश्चिम बंगाल में जहर देकर हत्या कर दी थी। इसी मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। वहीं, पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। आरोपी का रिमांड भी बना है और पूछताछ जारी है। पश्चिम बंगाल के बिरधुम निवासी अशरफुल इस्लाम सेना में नायक है और वर्तमान में मेरठ में तैनाती है। अशरफुल इस्लाम का निकाह मनवरा खातून के साथ हुआ था। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था और तलाक का प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है। सित...