कटिहार, सितम्बर 22 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। बंगाल की सीमा से शराब के साथ-साथ तरह-तरह के नशा के कारोबारी कटिहार में पहुंचकर यहां के युवाओं को अपनी चपेट में ले रहे है। नतीजा युवा धीरे-धीरे नशे के आदी होते जा रहे है। शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण इलाकों में इसका प्रचार तेजी से हो रहा है। इसको लेकर ग्रामीण स्तर पर भी लोग परेशान है। इससे निजात पाने को लेकर अपने-अपने स्तर पर सामाजिक संगठन भी काम कर रहा है। कटिहार पुलिस के आंकड़े के अनुसार एक सितंबर से 20 सितंबर केबीच 2300 लीटर विदेशी शराब तस्करी करते हुए पकड़ा है। इस मामले में 15 तस्कर गिरफ्तार हुए है। 15.840 गांजा भी पुलिस ने पकड़ा है। स्मैक के रुप नौ पुड़िया भी पुलिस ने बरामद किया। वहीं 13 लीटर कफ सीरफ भी बरामद हुआ है। 292 युवाओं को नशे की हालत में पकड़ा गया है। कटिहार नौजवान कमेटी ने युवाओं क...