रामपुर, सितम्बर 18 -- इंस्टाग्राम पर संपर्क में आई बंगाल की युवा उम्र की महिला को शाहबाद का ट्रक चालक भगा लाया। सुरागकशी के बाद पति को लेकर बंगाल पुलिस आरोपी और अपहृता की तलाश में शाहबाद पहुंची और ताबड़तोड़ दबिशें दीं। पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया। जबकि आरोपी फरार हो गया। शाहबाद के मोहल्ला नालापार निवासी युवक ट्रक चालक है। उसकी इंस्ट्राग्राम पर बंगाल की युवती से दोस्ती हो गई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। आरोप है कि तीन माह पहले युवक ट्रक लेकर पश्चिम बंगाल गया था। वहां से वह युवती को भगाकर ले आया। काफी समय तक युवती का पति उसकी तलाश में इधर-उधर भटका, लेकिन कोई पता न लगने पर उसने बंगाल पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की तो पता चला कि महिला को शाहबाद का ट्रक चालक साथ ले गया है। जिसके बाद मंगलवार देर...