रायपुर, अगस्त 18 -- छत्तीसगढ़ में एकबार फिर झमाझम बारिश का मौसम बन गया है। मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से आज और कल 2 दिन के लिए सूबे में जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है। इसको लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके बाद 23 और 24 अगस्त को भी सूबे में जोरदार बारिश की संभावना है।खाड़ी में बने वेदर सिस्टम का असर मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बने वेदर सिस्टम के कारण छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिविटी तेज हो गई है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब का सबसे ज्यादा असर दक्षिणी छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के जिलों में दिख रहा है।इन जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बी...