बिहारशरीफ, दिसम्बर 31 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : बंगाल का मोहताज नहीं रहेगा नालंदा, करायपरसुराय में बनेगी जिले की पहली माइनर कार्प हैचरी स्थानीय स्तर पर मिलेगा बीज तो बढ़ेगी कमाई, शेखपुरा, नवादा व जहानाबाद के किसानों को भी लाभ निर्माण कार्य शुरू, छह माह में छोटी मछलियों के बीज का उत्पादन हो जाएगा शुरू रेबा, बाटा जैसी देशी व छोटी मछलियों के बीज के लिए अब नहीं पड़ेगा दूसरे प्रदेश फोटो मछली : करायपरसुराय के छितरबिगहा में माइनर कार्प हैचरी के निर्माण में जुटे कारीगर व मजदूर। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि रामाशंकर कुमार। नालंदा के मत्स्यपालकों के लिए अच्छी खबर है। रेबा, बाटा और बंगाना जैसी देशी व छोटी मछलियों (माइनर कार्प) के बीज के लिए अब उन्हें पश्चिम बंगाल की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। करायपरसुराय के छितरबिगहा में जिले की पहली माइनर कार्प हैचरी...