नई दिल्ली, जुलाई 26 -- हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने असम और हरियाणा समेत कई राज्यों में बंगाली भाषी मुस्लिमों को गिरफ्तार किए जाने आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों को जबरदस्ती परेशान किया जा रहा है और बंदूक की नोंक पर बांग्लादेश भेजा रहा है। वहीं दूसरी ओर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बी आर गवई ने नए वकीलों को सलाह देते हुए कहा कि नए ग्रैजुएट्स में रुतबा सिर पर नहीं चढ़ना चाहिए। देश-दुनिया की बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ. बंदूक की नोक पर भेज रहे बांग्लादेश, बंगाली भाषी मुस्लिमों की गिरफ्तारी पर ओवैसी असम और हरियाणा समेत कई राज्यों में बंगाली बोलने वाले मुस्लिमों को हिरासत में लिए जाने के मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी आपत्ति जताई है। AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा कि ये लोग भारत के ही नागरिक हैं, लेकिन इन्हें बंदूक की नोक पर बांग्लादेश भ...