बक्सर, सितम्बर 15 -- बक्सर। जर्जर विद्युत तारों को बदलने को लेकर आज यानी मंगलवार को बंगाली टोला से लेकर पुराना चौक क्षेत्र तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। बिजली कंपनी के जेई राहुल कुमार ने बताया कि नगर के पीपी रोड फीडर अंतर्गत क्षेत्र की बिजली सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। कहा कि इस दौरान जर्जर तारों को हटाकर नये केबल लगाए जाएंगे। जेई ने लोगों से पेयजल सहित अन्य जरूरी कार्यो को ससमय निपटाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...