बक्सर, सितम्बर 22 -- मुकदमा दर्ज चांदी जड़ी तलवार, एंटी कैमरा सहित अन्य सामान चोर चुरा ले गए आवश्यक पूछताछ के बाद पांचों आरोपितों को जेल भेज दिया गया बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। करीब पांच दिनों पहले शहर के बंगाली टोला के एक घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के बंगाली टोला निवासी विश्वप्रिय राय के घर में बीते 17 सितंबर की रात चोरी की घटना हुई थी। तब वे झारखंड में थे और घर पर कोई नहीं था। अगले दिन सुबह में उनके किरायेदार ने फोन पर चोरी की जानकारी दी। घर पहुंचने पर पता चला कि लाखों रुपये मूल्य के पीतल के बर्तन, चांदी जड़ी तलवार, एंटी कैमरा सहित अन्य सामान चोर चुरा ले गए। इस मामले में उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ टाउन थाना में मुक...