दरभंगा, दिसम्बर 20 -- लहेरियासराय। शहर के वार्ड नंबर 42 अंतर्गत बंगाली टोला में नाला बन जाने से लोगों को राहत मिल रही है। बता दें कि यहां नाला नहीं रहने से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' में गत 11 जुलाई को 'बोले दरभंगा' पेज पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद नगर निगम ने संज्ञान लिया और वहां नया नाला बनाया। बंगाली टोला की जिस गली में लंबे समय से खुला नाला लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था, वहां अब ढक्कन सहित पक्का नाला बनकर तैयार हो गया है। नाला निर्माण पूरा होने से मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली है। बरसात के मौसम में जलजमाव, बदबू और मच्छरों की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगों के लिए यह बड़ी राहत साबित हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाला खुला होने के कारण आए दिन गंदा पान...