चक्रधरपुर, अगस्त 14 -- चक्रधरपुर,संवाददाता। बंगाली एसोसिएशन के तत्वाधान में बुधवार को रेलवे कॉलोनी दुर्गा मंदिर प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि दिशोम गुरु परियोजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव उपस्थित शामिल हुए और दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ नेताजी सुभाष चंद्र बोस व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि और सम्मानित अतिथि चक्रधरपुर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष के डी शाह ने तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने कहा की चक्रधरपुर में बंगाली एसोसिएशन ने सेवा, विश्वास एवं मानवता के रास्ते पर चलते हुए 49 वर्ष पूरा कर लिया है। यह संस्था मानव सेवा के क्ष...