आगरा, जून 11 -- बंगला नंबर 46 में बिना अनुमति के गाड़ी ठीक करने का वर्कशॉप खुल गई थी। रक्षा संपदा विभाग और छावनी परिषद से इसकी शिकायत हुई। संज्ञान लेकर छावनी परिषद के सीईओ ने जांच कराई। इसमें अवैध वर्कशॉप का मामला सही पाया गया। बुधवार को छावनी परिषद की टीम दलबल के साथ बंगले में पहुंच गई। गाड़ियों को टोह कर ऑफिस लाने लगे। संचालक द्वारा गाड़ियों को तुरंत हटाने की गुहार पर कर्मचारियों ने कार्रवाई नहीं की। लेकिन, भविष्य में दोबारा वर्कशॉप संचालन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...