गाज़ियाबाद, जुलाई 10 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक फ्लैट में घुसकर साढ़े तीन लाख रुपये के गहने चोरी कर लिए। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो के ए ब्लॉक में रहने वाली राज कन्या निजी कंपनी में कार्यरत हैं। सात जुलाई को दोपहर ढाई बजे वह फ्लैट बंद कर ऑफिस गई थीं। शाम को सात बजे लौटीं तो अलमारी में रखे साढ़े तीन लाख रुपये के गहने गायब थे। चोर ने खिड़की के रास्ते फ्लैट में घुसकर चोरी को अंजाम दिया। रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...