वाराणसी, जनवरी 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कर्णघंटा (रेशम कटरा) इलाके में एक फ्लैट से रविवार रात लगभग दो किलो 20 ग्राम सोना और दो लाख रुपये नकद चोरी हो गए। मामले में चौक थाने की पुलिस फ्लैट के केयरटेकर समेत छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि फ्लैट मालिक को घटना की सूचना दे दी गई है और वह मुंबई से रवाना हो चुके हैं। उनकी तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार, दयाशंकर कटरे के ऊपरी तल पर मुंबई निवासी दिवाकर राणा ने दो फ्लैट किराए पर लिए हैं। इनमें सोना गलाकर होलसेल दुकानदारों को सप्लाई किया जाता था। इस काम के लिए एक कारीगर को नियुक्त किया गया था। सोमवार सुबह आसपास के दुकानदारों ने फ्लैट का दरवाजा खुला पाया और अंदर जाकर देखा तो लॉकर खुला था। इस पर उन्होंने तत्काल चौक थाने की पुलिस और फ्लैट...