धनबाद, जुलाई 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सरायढेला स्थित प्रगति वाटिका-1 अपार्टमेंट के फ्लैट में रहने वाले निखिल गुप्ता ने अपने अपार्टमेंट के गार्ड के साथ मारपीट की। गार्ड कुसुम विहार पिपराबेड़ा निवासी शंभू कुमार महतो ने सरायढेला थाना में दिए शिकायत में यह आरोप लगाया। गार्ड की शिकायत पर शंभू के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस को दिए आवेदन में शंभू ने बताया कि छह जुलाई की रात आठ बजे आरोपी निखिल गुप्ता अपार्टमेंट में लगा सीसीटीवी कैमरा को बंद कर दिया। जब गार्ड ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। गार्ड ने कहा कि उसकी जवाबदेही है अपार्टमेंट की देखभाल करना। शंभू ने बताया कि इस पर निखिल भड़क गया और उसे पटक-पटक कर मारने लगा। पिटाई से वह मूर्छित होकर गिर गया। अपार्टमेंट के लोग जब उसे लेकर डॉक्टर क...