लखनऊ, सितम्बर 3 -- लखनऊ। ओमेक्स न्यू हजरतगंज में फ्लैट बेचने के नाम पर एक जालसाज ने भाई-बहन से 11.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। फ्लैट न मिलने पर पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने चेक दिया। बैंक में चेक लगाने पर वह बाउंस हो गया। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। सआदतगंज के सदभावना क्लीनिक स्थित मातादीन रोड निवासी योगेश वर्मा के मुताबिक वह एक फ्लैट खरीदना चाहते थे। इसके लिए दिसंबर 2024 में उनकी मुलाकात अर्जुनगंज के ओमेक्स रेजीडेंसी निवासी समीर कुमार श्रीवास्तव से हुई। समीर ने ओमेक्स न्यू हजरतगंज में फ्लैट बेचने की बात कही। इसपर योगेश ने अपने व बहन अंजली के नाम से दो फ्लैट बुक करा लिए और कई बार में नकद व खाते समेत 11.50 लाख रुपये दे दिए। बुकिंग की रसीद मांगने पर समीर टालमटोल करने लगा। पीड़ित ने रुपये व...