नोएडा, दिसम्बर 22 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से फ्लैट के फर्जी कागजात दिखाकर 10 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने साथी के साथ मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। सेक्टर जीटा-वन निवासी दीपक चौहान से सेक्टर-37 निवासी बिशन सिंह ने ओमिक्रान स्थित अपना फ्लैट बेचने के कहा था। 20 जुलाई 2025 को दोनों के बीच 13.75 लाख रुपये में सौदा तय कर एग्रीमेंट किया गया। पीड़ित ने अलग-अलग तारीख में करीब 10 लाख रुपये दिए। वहीं, रजिस्ट्री कराने को कहा तो टालमटोल करते रहा। गड़बड़ी की आशंका पर दीपक ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि बिशन सिंह के नाम से कोई फ्लैट या संपत्ति नहीं है। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने ...