गाज़ियाबाद, जून 14 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थानाक्षेत्र में फ्लैट के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों का माल चोरी कर लिया। 10 जून की वारदात में शुक्रवार को तहरीर देने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी विनोद कुमार छह जून को परिवार के साथ अमृतसर गए थे। 10 जून की देर रात लौटे तो फ्लैट के मुख्य दरवाजे की कुंडी कटी हुई थी। दूसरे दरवाजे का ताला और चौखट भी टूटी मिली। अंदर कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित ने बताया कि घर में रखे दो एलपीजी सिलिंडर, 30 इंच की दो एलईडी टीवी, तीन स्पीकर, मिक्सर, एक तोले सोने के गहने और हजारों रुपये की नकदी गायब थी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन कर साक्ष्य जुटाए। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ...