संवाददाता, जून 24 -- यूपी की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गुड़ंबा अर्जुन एनक्लेव में मंगलवार सुबह ठेकेदार की गला रेत कर हत्या कर दी गई। शव कमरे में पड़ा मिला था। दोपहर में ठेकेदार से मिलने के लिए परिचित युवती आई थी। कई बार दस्तक देने पर गेट नहीं खुला। ऐसे में युवती ने दूसरी चाभी से दरवाजा खोला। मकान में दाखिल होने पर ठेकेदार का शव बेड़ पर पड़ा मिला। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि सुलतानपुर भरखरे के रहनेवाले 45 साल के उमाशंकर सिंह अर्जुन एनक्लेव-2 में किराए पर रहते थे। अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर उनका फ्लैट था। मंगलवार दोपहर पुलिस को एक युवती ने फोन कर उमाशंकर सिंह का शव कमरे में पड़ा होने की सूचना दी। पूछताछ में युवती ने बताया कि वह जब फ्लैट पर आई तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी दस्तक देने पर भी गेट नह...