बिजनौर, जनवरी 22 -- स्योहारा। मुरादाबाद रोड स्थित मनोकामना महाकाली माता मंदिर पर कमेटी और प्रबंधक (महाराज) के बीच फ्लैक्सी लगाने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। कमेटी के उपाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा की सूचना पर एसओ संजय कुमार और सीओ धामपुर एके पांडे मौके पर पहुंचे। उन्होंने फ्लैक्सी उतरवाकर मामला निपटाया। मुरादाबाद रोड स्थित श्मशान घाट के सामने कई सदियों पुराना मां काली का मनोकामना मंदिर है। मंदिर शिव सेवा मनोकामना ट्रस्ट के अंतर्गत पंजीकरण है। कमेटी के अध्यक्ष संजीव भंडारी हैं। राजीव कुमार वर्मा उपाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार शाम महाराज गोपालदास ने कमेटी के बैनर के ऊपर अपना बैनर लगा दिया। थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि मामला पहले से चला आ रहा है। कोर्ट जो आदेश करेगा उसके अनुसार कार्यवाही होगी। फिलहाल किस...