मिर्जापुर, सितम्बर 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के कटरा और शहर कोतवाली इलाके में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने शुक्रवार पांच चोर को धर दबोचा। फ्लिपकार्ट के वेयर हाउस से मोबाइल चुराने में तीन और घर में घुसकर आभूषण, बर्तन पर हाथ साफ करने वाले दो चोर हैं। पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है। कटरा कोतवाली क्षेत्र के (एड- फ्लिपकार्ट-इंस्टाकार्ड सर्विसेज) के अवधेश कुमार सिंह ने तीन मई को अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध फ्लिपकार्ट के वेयर हाउस से मोबाइल चोरी की तहरीर दी। पुलिस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। जांच में तीन अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया। उपनिरीक्षक चन्द्रभान सिंह, उपनिरीक्षक अरविन्द नाथ शर्मा मय हमराही संग गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने चोरी मामले में अभियुक्त विंध्याचल ...