जमशेदपुर, जनवरी 1 -- 35वीं वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी के अंतर्गत मंगलवार को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में राजा डांस एकेडमी ने अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एकेडमी के कलाकार इससे पूर्व विभिन्न टीवी शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट, डांस प्लस एवं हुनरबाज़ जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। इस भव्य प्रस्तुति में 100 से अधिक बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया और अनुशासित प्रशिक्षण, सामूहिक तालमेल तथा भावपूर्ण अभिव्यक्ति का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। दर्शकों के लिए प्रस्तुत नृत्य क्रम इस प्रकार रहा-फूलों की थीम पर नृत्य, तारे गिन गिन, ले फोटो, बम भोले, संबलपुरी मिक्स, सिंघम, बॉलीवुड मिक्स और मारिया मारिया। पुष्प प्रदर्शनी की भावना से प्रेरित फूलों की थीम पर नृत्य ने कार्यक्रम की शुरुआत को ...