शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- फोटो 06: शहर की एक दुकान पर चाइनीज मांझे के शक में छापेमारी करने पहुंची पुलिस। शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस-प्रशासन के तमाम दावे और अभियान बसंत पंचमी के दिन हवा में ही कटकर गिर गए। शुक्रवार को पर्व के उल्लास के बीच शहर का आसमान जहां रंग-बिरंगी पतंगों से सजा, वहीं उनके साथ प्रतिबंधित 'चाइनीज मांझा' भी खुलेआम उड़ता नजर आया। पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के बावजूद यह 'मौत का धागा' पतंगबाजों की चरखियों पर चढ़ा रहा और राहगीरों के लिए डर का सबब बना रहा। हैरानी की बात यह है कि बीते एक साल के भीतर इसी चाइनीज मांझे ने जिले में दो परिवारों को जिंदगी भर का ग़म दे दिया, लेकिन इसके बावजूद न तो इसकी बिक्री पर पूरी तरह लगाम लग सकी और न ही इस्तेमाल पर। बसंत पंचमी से पहले पुलिस ने जिले भर में चाइनीज मां...