हापुड़, जनवरी 21 -- गढ़मुक्तेश्वर। संतुलन बिगड़ने से बाइक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की रेलिंग से टकराकर 20 फीट नीचे गिर गई। गनीमत रही कि बाइक सवार पुल पर ही गिर गए। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जनपद बिजनौर के कस्बा चांदपुर क्षेत्र निवासी नवाब खान और एजाज हाशमी मंगलवार रात दिल्ली जा रहे थे। गढ़ क्षेत्र में स्याना फ्लाईओवर पर अचानक टायर में पंचर होने से बाइक अनियंत्रित होकर जो रेलिंग से टकराते हुए फ्लाईओवर से करीब 20 फीट नीचे जा गिरी। बाइक सवार दोनों युवक जोर का झटका लगने पर फ्लाईओवर पर गिरने से घायल हो गए। स्याना चौकी प्रभारी मनीष बालियान ने घायलों को सीएचसी भिजवाया। चिकित्सकों ने दोनों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि रेलिंग से टकराने से हादसा हुआ है।

हिंदी ह...