लखनऊ, सितम्बर 18 -- हवाई यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने का एक और मामला सामने आया है। दम्माम से लखनऊ आ रहे इंडिगो एयरलाइंस के एक यात्री को विमान के शौचालय में सिगरेट पीते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। विमान के लखनऊ पहुंचने पर उसे तुरंत एयरपोर्ट अधिकारियों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार मोहम्मद नासिर नामक यात्री बुधवार सुबह 6:30 बजे इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 98 से दम्माम से लखनऊ आ रहा था। रास्ते में वह शौचालय में सिगरेट पीता हुआ पकड़ा गया। लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरते ही विमान के चालक दल ने यात्री को एयरपोर्ट अधिकारियों के हवाले कर दिया।जिसने उसका चालान भरकर फिलहाल उसे छोड़ दिया है। बता दें कि विमान के अंदर सिगरेट पीना एक गंभीर सुरक्षा उल्लंघन है, क्योंकि इससे विमान के भीतर आग लगने का खतरा होता है। एक माह में दूसरी ऐसी घटना य...