लखनऊ, सितम्बर 18 -- हवाई यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने का एक और मामला सामने आया है। दम्माम से लखनऊ आ रहे इंडिगो एयरलाइंस के एक यात्री को विमान के शौचालय में सिगरेट पीते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। विमान के लखनऊ पहुंचने पर उसे तुरंत एयरपोर्ट अधिकारियों ने सरोजनी नगर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार मोहम्मद नासिर नामक यात्री बुधवार सुबह 6:30 बजे इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 98 से दम्माम से लखनऊ आ रहा था। रास्ते में वह शौचालय में सिगरेट पीता हुआ पकड़ा गया। लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरते ही विमान के चालक दल ने यात्री को एयरपोर्ट अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया। अधिकारियों ने उसे सरोजनीनगर पुलिस को सौंप दिया, जिसने उसका चालान भरकर फिलहाल उसे छोड़ दिया है। पुलिस का कहना है कि चालान की कॉपी अदालत में भेजी जाएगी और कोर्ट यात्री के खिलाफ आगे...