नई दिल्ली, जुलाई 15 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 9282 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो यात्री टेकऑफ से पहले कॉकपिट में जबरन घुसने की कोशिश करने लगे। यह विमान, जो दोपहर 12:30 बजे मुंबई के लिए रवाना होने वाली था, करीब सात घंटे की देरी के बाद रात 7:21 बजे उड़ान भर सकी। स्पाइसजेट के बयान के मुताबिक, विमान को टैक्सींग के दौरान वापस बे में लाना पड़ा। दोनों बवाल मचाने वाले यात्रियों को CISF के हवाले कर दिया गया। क्रू मेंबर्स, सहयात्रियों और कैप्टन की बार-बार गुजारिश के बावजूद ये यात्री अपनी सीट पर वापस नहीं लौटे, जिसके चलते यह कदम उठाना पड़ा।पुणे-दिल्ली फ्लाइट में तकनीकी खराबी, नौ घंटे का इंतजार एक अन्य घटना में, पुणे से दिल्ली जा रही स्पाइसजेट की उड़ान SG-914 को रविवार को तकनीकी खराबी के कारण ...