नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- देशभर में सैकड़ों Indigo फ्लाइट्स का कैंसल होना इन दिनों चर्चा में है और लोग इस बारे में बातें कर रहे हैं। फ्लाइट्स से जुड़ा एक और पहलू है आपके फोन में मिलने वाला 'एयरप्लेन मोड' और इसका इस्तेमाल। कई लोगों के मन में आता है कि फ्लाइट टेक-ऑफ होने के बाद एयरप्लेन मोड ऑन करने को क्यों कहा जाता है और अगर ऐसा ना किया जाए तो क्या होगा। आइए आपको इसका जवाब बताते हैं।फ्लाइट में क्यों इनेबल करें एयरप्लेन मोड? उड़ान के दौरान फोन लगातार मोबाइल नेटवर्क खोजता रहता है और इसीलिए यूजर्स से एयरप्लेन मोड इनेबल करने को कहा जाता है। हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे प्लेन से फोन बार-बार दूर मौजूद मोबाइल टावर्स से सिग्नल कैच करना चाहते हैं। इस प्रोसेस में फोन ज्यादा तेज रेडियो सिग्नल जेनरेट करता है, जो प्लेन के नेविगेशन और कम्युनिकेशन सिस्टम...