लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- गुरुवार को ढखेरवा पुल से शारदा नहर में कूदी बहनों का कोई अता-पता नहीं चल सका। गोताखोरों की कोशिश नाकाम होने के बाद फ्लड पीएसी को तलाश में लगाया गया है। शुक्रवार सुबह से लगातार नहर में डूबी किशोरियों की तलाश जारी रही। पुलिस और परिजन नहर के आसपास निगरानी करते रहे। पढुआ थाना इलाके के चंदैय्यापुर और सिंगाही थाना क्षेत्र के बथुआ टांडा निवासी दो किशोरियां गुरुवार को ढखेरवा पुल से शारदा नहर में कूद गईं थीं। नहर में कूदी दोनों किशोरियां आपस मे रिश्तेदार थीं। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक दोनों किशोरियां ढखेरवा बाजार में घूमती रहीं उसके बाद पुल पर पहुंची। दोनों ने दुपट्टा और चप्पल पुल रख कर एक साथ नहर में कूद गईं। दोनों बहनें किस वजह से नहर में कूदीं इसका पता नहीं चल सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...