नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- भारत के सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट (3.8-4 मीटर) ने नवंबर 2025 में सालाना आधार पर मजबूत प्रदर्शन किया है। हालांकि, महीने-दर-महीने (MoM) बिक्री में हल्की गिरावट देखने को मिली। इस सेगमेंट की कुल बिक्री नवंबर 2025 में 1,21,314 यूनिट रही, जो नवंबर 2024 की तुलना में 20.46% की शानदार बढ़त को दर्शाती है। वहीं, अगर अक्टूबर 2025 से तुलना करें तो बिक्री में 3.38% की गिरावट दर्ज की गई। इसकी बड़ी वजह त्योहारी सीजन के बाद डिमांड का सामान्य होना मानी जा रही है। यह भी पढ़ें- मारुति भारत में ही बनाएगी पार्ट-बैटरी, EV को लेकर लोगों का डर ऐसे खत्म करेगी कंपटाटा नेक्सन और पंच का जलवा बरकरार टाटा मोटर्स ने एक बार फिर इस सेगमेंट में लीडरशिप पोजिशन बनाए रखी। टाटा नेक्सन और नेक्सन EV की कुल बिक्री नवंबर में 22,434 यूनिट रही। यह सालाना आधार...