अररिया, जुलाई 10 -- अररिया, निज संवाददाता सायबर फ्रॉड कर अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले आरोपियों की संपत्ति जब्त की जाएगी और गिरोह में शामिल फ्रॉड की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। यह बातें पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने कही। एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि पुलिस साइबर ठगी कर अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले ठगों की कुंडली खंगाली रही है। फ्रॉड कर चल व अचल संपत्ति अर्जित की गई है। ऐसे संपत्ति की जब्ती के न्यायालय को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। खासकर सीएसपी संचालक की सायबर फ्रॉड में संलिप्तता की ढेर शिकायतें मिल रही है। ऐसे सीएसपी संचालक का लाइसेंस रद्द करने के लिए बैंक को पत्र लिखा जाएगा और गैर कानूनी तरीके से जमा की गयी संपत्ति को जब्त किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...