औरंगाबाद, जनवरी 11 -- नवीनगर के अनुग्रह नारायण स्टेडियम में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित फ्रेंड्स चैलेंजर ट्रॉफी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच रविवार को बरियावां और चंदौखर के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, नवीनगर विधायक चेतन आनंद, उनकी पत्नी डॉक्टर आयुषी तोमर, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह, मुखिया अम्बरीश प्रधान, मुखिया प्रतिनिधि बिंदेश्वरी सिंह और कौशल कुमार सिंह उर्फ भन्टा ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन मैच में बरियावां की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 14 ओवर में सभी विकेट खोकर 106 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चंदौखर की टीम ने 10 ओवर 3 गेंद में 3 विकेट खोकर जीत दर्ज की। बेहतर प्रदर्शन के लिए चंदौखर टीम के अजहर हुसैन को मैन ऑफ द ...