मेरठ, जनवरी 23 -- जेपी स्कूल के मैदान पर खेली जा रही प्रथम स्वर्गीय रघुवीर सिंह भाटी अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को हुए मुकाबले में फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने पंचवटी क्रिकेट एकेडमी को हराकर जीत दर्ज की। फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 30 ओवर में 245 रन बनाए। उनकी ओर से सिद्धार्थ ने सर्वाधिक 143 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 10 छक्के लगाए। प्रिंस ने भी 24 रनों का योगदान दिया। पंचवटी की ओर से नव्या, हर्ष और रोहन ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंचवटी क्रिकेट एकेडमी की टीम 30 ओवर में मात्र 118 रन पर ही सिमट गई। उनकी ओर से नव्या ने सबसे अधिक 36 रनों की पारी खेली। फ्रेंड्स एकेडमी की ओर से अंश ठाकुर ने तीन और एकलव्य ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सिद्धार्थ को दिया। जेपी ...